रायपुर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कलालखेड़ी मे "स्वीप कार्यक्रम" का आयोजन किया गया l शिक्षक प्रकाश चंद्र जाट ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के लिये मानव श्रृंखला बनाकर जागरूकता का संदेश दिया गया l संस्थाप्रधान प्यार सिंह , शारीरिक शिक्षक महेश कुमार देशान्त्री, BLO रघुराज, दानाराम , जगदीश, गोविन्द हरिसिंह बबलू प्रकाश , रामावतार के सानिध्य मे प्रोग्राम का आयोजन किया गया l